11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी से 16 साल पहले प्रेम विवाह किया था

दो बच्चों को अपने पास रख महिला को भगाया 10 अप्रैल 2018 को महिला ने दूसरी शादी की चाईबासा : सदर थानांतर्गत जोड़ा तालाब स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह नौ बजे जीप में बैठी एक महिला को उसके पहले पति ने उतारकर पिटाई कर दी. महिला ज्योत्सना सवैंया मुफस्सिल थानांतर्गत बरकेला गांव […]

दो बच्चों को अपने पास रख महिला को भगाया

10 अप्रैल 2018 को महिला ने दूसरी शादी की
चाईबासा : सदर थानांतर्गत जोड़ा तालाब स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह नौ बजे जीप में बैठी एक महिला को उसके पहले पति ने उतारकर पिटाई कर दी. महिला ज्योत्सना सवैंया मुफस्सिल थानांतर्गत बरकेला गांव की निवासी है. महिला ने घायलावस्था में महिला थाने पहुंचकर बरकेला के जलदा गांव निवासी जगमोहन सवैंया के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पीड़िता ने बताया कि 15 साल पहले जगमोहन के साथ लव मैरिज की थी. उसके दो बच्चे है. उसके पति ने छह साल पहले एक लड़की के साथ रहने लगा. उसके साथ मारपीट करने लगा. दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया. उसे घर से निकाल दिया. वह अपनी मायके पुराना चाईबासा चली गयी. सितंबर 2017 को पति आया और अपने साथ घर ले गया. कुछ दिनों बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया. वह इधर-उधर रहने लगी.
10 अप्रैल 2018 को उसने बरकेला गांव के कृष्णा सवैंया से दूसरी शादी की. दोनों जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करते हैं. मंगलवार को पैसा पहुंचाने के लिए जमशेदपुर से ट्रेन से चाईबासा पहुंची. बरकेला जानेवाली जीप में बैठी थी. उसी समय पहला पति जगमोहन आया और पिटाई कर दी. उसने अपनी भाभी को फोन कर बुलाया. वह सदर अस्पताल गयी. इसके बाद थाने पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें