आय का साधन नहीं, गरीबी में सिलेंडर भरना भी मुश्किल
बटमा, सारंगा एवं सिदुवा गांव के ग्रामीणों ने की बैठक आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के तीन गांवों के ग्रामीणों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से इनकार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास आय का कोई ठोस साधन नहीं है. ऐसे में बार-बार सिलिंडर रिफिलिंग […]
बटमा, सारंगा एवं सिदुवा गांव के ग्रामीणों ने की बैठक
आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के तीन गांवों के ग्रामीणों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से इनकार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास आय का कोई ठोस साधन नहीं है. ऐसे में बार-बार सिलिंडर रिफिलिंग करने में असमर्थ हैं. उक्त निर्णय भालुडुंगरी आम बागान में हुई बटमा, सारंगा एवं सिदुवा गांव के ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. दूसरी अोर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय तिग्गा ने बताया कि महिलाओं को रसोई गैस लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है,
जो गलत है. बैठक में विनीता चंपिया, मुनिका लुगुन, सुमरा कुजूर, सुशीला एक्का, नूतन लुगुन, जुनुल चंपिया, अनूप खलखो समेत तीनों गांव के ग्रामीण मौजूद थे. एमअो को सौंपा ज्ञापन : बैठक उपरांत तीनों गांवों करीब 200 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम प्रखंड कर्मी जितेंद्र कुमार को सौंपा गया. ज्ञापन में रसोई गैस नहीं लेने की असमर्थता जताते हुए लिखा है कि हम महिलाएं अनपढ़ व गरीब हैं. आय का कोई साधन नहीं. इस कारण गैस रिफिल कराने में असमर्थ हैं. आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने से ज्ञापन प्रखंडकर्मी जितेंद्र कुमार को सौंपा गया.
ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा : एमअो
इस संबंध में एमअो कुशलमय केनेत मुंडू ने बताया कि रसोई गैस लेने की कोई बाध्यता नहीं हैं. जिन गांवों के ग्रामीण, महिलाओं ने ज्ञापन दिया है, वहां के कई परिवार रसोई गैस लेने के लिए इच्छुक हैं. ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है. श्री मुंडू ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड के सभी एसटी, एससी, अंत्योदय कार्डधारी, पीएम आवास लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया जाना है.