गैस रिसाव से रसोई घर में लगी आग

चाईबासा : सदर अस्पताल में सोमवार दोपहर रसोई घर में गैस रिसाव से सड़े आपूर्ति पाइप में आग लग गयी. आनन-फानन में गैस का रेगुलेटर बंद कर आग बुझायी गयी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि तब तक पाइप का काफी हिस्सा आग से जल चुका था. खाना पकाने के दौरान पाइप से गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 6:11 AM

चाईबासा : सदर अस्पताल में सोमवार दोपहर रसोई घर में गैस रिसाव से सड़े आपूर्ति पाइप में आग लग गयी. आनन-फानन में गैस का रेगुलेटर बंद कर आग बुझायी गयी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि तब तक पाइप का काफी हिस्सा आग से जल चुका था. खाना पकाने के दौरान पाइप से गैस रिसाव के कारण यह आग लगी. सूचना मिलते ही अस्पताल मैनेजर जिरेन कंडुलना भी वहां पहुंची. उन्होंने तत्काल पाइप बदलने का आदेश दिया इसके बाद पाइप बदला गया.

कई दिन से हो रहा था रिसाव

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि गैस चूल्हा का पाइप ढीला पड़ गया था जिससे गैस का रिसाव हो रहा था. कुछ दिन पहले चूहे ने पाइप काट दी थी. तब काटे हुए स्थान से पाइप को कटवाकर पाइप को फिर से चूल्हे से जोड़ दिया गया. तब चूल्हे के पास लगा क्लैंप ठीक से नहीं लगाया गया था. सोमवार को खाना पकाते समय वहीं से गैस लीक करने लगा जिससे पाइप में आग पकड़ ली. कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण यहां बड़ी घटना घट सकती थी.

Next Article

Exit mobile version