सेल अस्पताल की व्यवस्था में हो सुधार,नहीं तो आंदोलन
बैठक में यूनियन का अराेप- दवा के अभाव में अशोक प्रसाद की हुई मौतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
बैठक में यूनियन का अराेप- दवा के अभाव में अशोक प्रसाद की हुई मौत
गुवा : गुवा अस्पताल में इलाज के दौरान सेल कर्मचारी अशोक कुमार प्रसाद की हुई मौत को लेकर शुक्रवार को सेल बंगले पर एक बैठक हुई. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक प्रसाद की मौत अस्पताल में दवा एवं सही इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है. इसके सीधे तौर पर अस्पताल के चिकित्सक जिम्मेवार हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सेल गुवा अस्पताल में सुधार लाना है. इसके लिए अब आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बचा है. वहीं भारतीय मजदूर श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर प्रसाद ने अस्पताल के डॉक्टर मंडल से इस्तीफा लेकर उन्हें हटाने की मांग की.
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने न्याय मिलने तक सेल गुवा अयस्क खदान में चक्का जमा करने की अपील की. मौके पर सभी यूनियनों ने एकजुट हो कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. बैठक में मुकेश लाल, गणेश दास, पंचम जॉर्ज सोय, मनोज मुखर्जी, राजेश कोड़ा, अंतरयार्मी महाकुड़, पीसी राणा, कुल बहादुर, राज कुमार झा, निर्मल जीत सिंह, कानुराम देवगम, नरेश दास, भूषण ठाकुर, मंजीत सिंह, मुन्ना राउत आदि उपस्थित थे.