पति की दूसरी शादी से आहत पत्नी फंदे से झूली, गयी जान

घर में ही झूल रही थी लाश, दूसरे दिन हुई परिजनों को जानकारी घटना झींकपानी के हाथीमंडा गांव की पुलिस ने शव को जब्त कर कराया पोस्टमाॅर्टम चाईबासा : पति की दूसरी शादी से आहत पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर ली. घटना झींकपानी थाना अंतर्गत हाथीमंडा गांव के कुंबाडीह टोला की है. मोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 4:40 AM

घर में ही झूल रही थी लाश, दूसरे दिन हुई परिजनों को जानकारी

घटना झींकपानी के हाथीमंडा गांव की
पुलिस ने शव को जब्त कर कराया पोस्टमाॅर्टम
चाईबासा : पति की दूसरी शादी से आहत पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर ली. घटना झींकपानी थाना अंतर्गत हाथीमंडा गांव के कुंबाडीह टोला की है. मोली गोप (32) ने 16 मई को दिन के करीब 11 बजे घर में रस्सी का फंदा डाल कर झूल गयी. उस समय घर पर कोई नहीं था. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को उसका फंदे से लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलने पर शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतका मोली गोप का पति आनंद गोप ने 10 मई को चाईबासा के महुलसाई गांव की रहने वाली एक युवती को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया. आनंद युवती को फुफू के घर असुरा गांव ले गया, जहां दोनों साथ रह रहे थे. इस बीच पति द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी मिलने पर 16 मई को मोली गोप घर में ही फांसी लगा ली.
बेटा खोजने निकले थे, घर पर बहू ने लगा ली फांसी : ससुर
घटना को लेकर मृतका के ससुर सोना गोप ने बताया कि 16 मई की सुबह मोली गोप ने दो बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज दिया. इसके बाद एक बच्चे को आंगनबाड़ी पहुंचा कर आयी. इसके बाद सोना गोप अपनी पत्नी के साथ बेटा को खोजने के लिए निकल गये. शाम को जब घर लौटे, तो मोली घर पर नहीं मिली. इस पर पोता से पूछताछ की, तो उसने भी कुछ नहीं बताया. फिर रात को सभी खाना खाकर सो गये. दूसरे दिन गुरुवार को सुबह स्नान कर जब पूजा करने के लिए पूजा घर गये, तो मोली को फांसी पर लटका पाया. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version