सेविका 21 व सहायिकाओं को मिले “15 हजार मानदेय

जगन्नाथपुर : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से सेविका-सहायिकाओं ने मंगलवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विधायक गीता कोड़ा के आवासीय कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सेविका-सहायिकाओं ने कहा कि निर्वाचन कार्य समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कुपोषण मुक्त शिक्षित झारखंड बनाने में महत्वपूर्ण सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:34 AM

जगन्नाथपुर : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से सेविका-सहायिकाओं ने मंगलवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विधायक गीता कोड़ा के आवासीय कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सेविका-सहायिकाओं ने कहा कि निर्वाचन कार्य समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कुपोषण मुक्त शिक्षित झारखंड बनाने में महत्वपूर्ण सेवा दे रही हैं. बावजूद इसके उन्हें वाजिब मानदेय से वंचित रखा जा रहा है.

उनकी मांगें इस प्रकार हैं –
समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर सेविका का मानदेय न्यूनतम 21,000 रुपये, सहायिका का 15,000 रुपये एवं पोषण सखी की नियमावली बनाने, सेविका-सहायिका व पोषण सखी को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतनमान निर्धारित करने, महंगाई, चिकित्सा, यात्रा भत्ता व मोबाइल भत्ता देने, वरीयता एवं योग्यता के आधार पर पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर प्रोन्नति देने, इपीएफ योजना में शामिल करते हुए पांच लाख रुपये की बीमा देने, रेडी-टु-ईट योजना का नवीकरण न कर पूर्ववत् पोषाहार योजना को लागू करने,
सेविका- सहायिकाओं एवं पोषण सखी की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन लागू करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करते हुए यूनिफॉर्म देने, गर्मी, जाड़ा व त्योहारों में अवकाश देने आदि मांगें शामिल हैं. इस अवसर पर सेविका दीप्ति साहू, तुलसी बिरुआ, बासमती देवी, मुकरी देवी व मीना अंजली सांगा, नोवामुंडी से बिंदु रजक, नीलिमा पुरती आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version