profilePicture

ट्रेलर से बचने में रेलिंग तोड़ खेत में पलटा ट्रक

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया- झींकपानी के बीच एनएच-75 ई पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे आयरन लदा ट्रक (एमएच 22 आरएन 8285) तालाबुरु के डाउन पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट गहरे खेत में घुस गया. इससे गाड़ी दो पलटी मारते हुये खड़ा हो गया. चालक ने बताया कि चाईबासा की ओर से तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:57 AM

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया- झींकपानी के बीच एनएच-75 ई पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे आयरन लदा ट्रक (एमएच 22 आरएन 8285) तालाबुरु के डाउन पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट गहरे खेत में घुस गया. इससे गाड़ी दो पलटी मारते हुये खड़ा हो गया. चालक ने बताया कि चाईबासा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर से बचने में ट्रक को खाई में उतारना पड़ा. चालक को हल्की चोट आयी है. उसे निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. ट्रक ओड़िशा के कुइड़ा से आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version