आपसी विवाद में साथियों ने पत्थर से कूच की हत्या
नशे में जगदीश व सुरेश से हुआ था विवाद शव दफना मरियम जुलूस में शामिल होने जा रहे थे दोनों आनंदपुर : आनंदपुर थानातंर्गत हारता के टोप्पो टोला में आपसी विवाद को लेकर साथियों ने प्रताप टोप्पो (30) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की है. सूचना पाकर बुधवार की […]
नशे में जगदीश व सुरेश से हुआ था विवाद
शव दफना मरियम जुलूस में शामिल होने जा रहे थे दोनों
आनंदपुर : आनंदपुर थानातंर्गत हारता के टोप्पो टोला में आपसी विवाद को लेकर साथियों ने प्रताप टोप्पो (30) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की है. सूचना पाकर बुधवार की सुबह इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्रताप के पिता रंजीत टोप्पो ने जगदीश टोप्पो और सुरेश टोप्पो पर मामला दर्ज कराया है. हारता गांव के दोनों आरोपी गांव से फरार हैं.
आपसी विवाद में हत्या : जानकारी के अनुसार, गोसाई टोप्पो की चाची का निधन हुआ था. शव दफनाने के बाद रात आठ बजे आपसी विवाद में…
गोसाई टोप्पो के घर पर लोगों ने हड़िया का सेवन किया. इसके बाद लोग मरियम जुलूस में शामिल होने के लिए टोप्पो टोला स्थित चर्च जा रहे थे. लोगों में प्रताप भी शामिल था. रास्ते में किसी बात को लेकर प्रताप की जगदीश टोप्पो व सुरेश टोप्पो से झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद सुरेश चर्च आ गया. लेकिन प्रताप व जगदीश चर्च नहीं आये. बुधवार सुबह प्रताप की लाश चर्च के पास मिली.
प्रताप का शव देखने पहुंचे थे दोनों आरोपी : प्रताप की मौत की खबर सुन कर पूरे गांव के लोग चर्च के पास पहुंचे. उसमें जगदीश व सुरेश भी थे. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. वैसे ही दोनों फरार हो गये.
प्रताप व जगदीश के बीच हुआ था झगड़ा: गोसाई : गोसाई ने पुलिस को बताया कि चर्च आने के दौरान बलासीयूस केरकेट्टा, प्रताप और जगदीश भी साथ में थे. रात लगभग आठ बजे प्रताप और जगदीश के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद से प्रताप को किसी ने नहीं देखा. बुधवार सुबह उसकी लाश मिली.
मैं चर्च न जाकर घर आ गया था: पिता : प्रताप के पिता रंजीत टोप्पो ने बताया कि गोसाई टोप्पो के घर से वह बेटे के साथ आ रहा था. मगर वह चर्च नहीं गया. बेटा चला गया था. इसके बाद बेटे को नहीं देखा. सुबह गोसाई टोप्पो ने बेटे की मौत की जानकारी दी. श्री टोप्पो ने बताया कि बेटे को उसकी पत्नी छोड़कर चली गयी है. वह बेटे के साथ घर में अकेले रहते थे.
प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हुई हत्या का मामला लग रहा है. मृतक के पिता के बयान पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया जायेगा.
खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर मनोहरपुर