बड़बिल : करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत
बड़बिल : बड़बिल थानांतर्गत भद्रासाही चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं एक बाल-बाल बच गया. घटना गुरुवार सुबह के 11.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार कासिया स्थित ब्राह्मणी रिवर पिलेट्स लिमिटेड (बीआरपीएल) में कार्यरत ठेका कंपनी एमकॉम इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिशियन […]
बड़बिल : बड़बिल थानांतर्गत भद्रासाही चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं एक बाल-बाल बच गया. घटना गुरुवार सुबह के 11.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार कासिया स्थित ब्राह्मणी रिवर पिलेट्स लिमिटेड (बीआरपीएल) में कार्यरत ठेका कंपनी एमकॉम इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिशियन पोरसोड़ा निवासी अजीत गिरि और हेल्पर शंभु पात्र लाइट नीचे उतार कर मरम्मत कर रहे थे. बिना सुरक्षा के लाइट की मरम्मत की जा रही थी. बिजली के संपर्क में आते ही इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गयी. उसे बड़बिल सीएचसी ले गये, जहां ं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.