नोवामुंडी: शिव शक्ति ट्रेडर्स के संचालक ने की शिकायत
Advertisement
जिप सदस्य पर रंगदारी मांगने व 20 हजार छिनतई की प्राथमिकी
नोवामुंडी: शिव शक्ति ट्रेडर्स के संचालक ने की शिकायत पुलिस मामले की जांच में जुटी, जिप सदस्य फरार नोवामुंडी : शिव शक्ति ट्रेडर्स (कबाड़ दुकान) के संचालक दिवाकर सिंह उर्फ दीपू ने बड़ाजामदा थाने में नोवामुंडी भाग-1 के जिप सदस्य शंभु पासवान समेत चार के खिलाफ 20 हजार रुपये छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराया है. […]
पुलिस मामले की जांच में जुटी, जिप सदस्य फरार
नोवामुंडी : शिव शक्ति ट्रेडर्स (कबाड़ दुकान) के संचालक दिवाकर सिंह उर्फ दीपू ने बड़ाजामदा थाने में नोवामुंडी भाग-1 के जिप सदस्य शंभु पासवान समेत चार के खिलाफ 20 हजार रुपये छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार पहले 50 हजार की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर छिनतई की गयी. घटना 22 मई की सुबह 10:30 बजे की है. घटना के बाद जिप सदस्य बड़ाजामदा से फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गयी है. दुकान संचालक ने बताया कि शिव शक्ति ट्रेडर्स के नाम से लाइसेंस है. इसका जीएसटी नंबर भी है.
अवैध लोहा टाल चलाने की शिकायत पर दिवाकर सिंह ने किया फर्जी केस : शंभु
शंभु पासवान ने बताया कि शिव शक्ति ट्रेडर्स में अवैध ढंग से लोहा टाल चलाने की लिखित शिकायत बीते सात मई को डीआइजी, एसपी से की थी. इसमें बताया गया था कि बंद क्रशर प्लांटों के सामान गैस कटर से काटकर कबाड़ दुकान के माध्यम से वैध बनाया जा रहा है. बंगाल से लेबर मंगाकर काम कराया जा रहा है. जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी थी. इसके बाद साजिश कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों पक्षों के एक-दूसरे के खिलाफ लगाये आरोपों की सत्यता की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement