profilePicture

रात में सांप ने डंसा, सुबह के इंतजार में गयी जान

राजनांदगांव निवासी बीड़ी पत्ता मजदूर कैलाश की मौतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:34 AM

राजनांदगांव निवासी बीड़ी पत्ता मजदूर कैलाश की मौत

मनोहरपुर : सर्पदंश के बाद समय पर वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाने व अस्पताल पहुंचने में विलंब होने के कारण छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला निवासी बीड़ी पता मजदूर 20 वर्षीय कैलाश कोरेटी की मौत हो गयी. कैलाश को रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे गोइलकेरा थाना के पटनियां गांव में सोये हुए अवस्था में ही सांप ने डंस लिया. घटना के बाद कैलाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था तुरंत नहीं की जा सकी. जिस कारण साथियों ने सुबह होने का इंतजार किया. सुबह होते ही व घटना के सात घंटे बाद उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, मनोहरपुर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है.
गौरतलब है कि पटनियां से गोइलकेरा की दूरी लगभग 15 किमी है. जबकि मनोहरपुर की दूरी लगभग 30 किमी है. ऐसे में बिना किसी वाहन के मरीज को अस्पताल तक लाना कठिन था. घटना के बावत, उसके साथियों ने कहा कि कुल सात लोग पटनियां में जमीन पर तिरपाल बिछा कर सोए हुए थे. इसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया.

Next Article

Exit mobile version