लापरवाह कर्मचारी सुधर जायें नहीं तो होगी कार्रवाई : बीडीओ

बड़ापासेया के लापरवाह रोजगार सेवक को शो-कॉज... नोवामुंडी : नोवामुंडी ब्लॉक ऑफिस में मंगलवार को बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. बड़ापासेया पंचायत के रोजगार सेवक को मनरेगा योजनाएं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने पर शो-कॉज किया गया. वहीं राजकुमार गोप को डिले पेमेंट (भुगतान में देर) पर जुर्माना लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:48 AM

बड़ापासेया के लापरवाह रोजगार सेवक को शो-कॉज

नोवामुंडी : नोवामुंडी ब्लॉक ऑफिस में मंगलवार को बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. बड़ापासेया पंचायत के रोजगार सेवक को मनरेगा योजनाएं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने पर शो-कॉज किया गया. वहीं राजकुमार गोप को डिले पेमेंट (भुगतान में देर) पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी. बीडीओ ने कहा पंचायत सचिवालय भवन में रहकर पंचायत सेवक व रोजगार सेवक काम नहीं करेंगे, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बार-बार निर्देश के बाद भी अनुपालन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है.
यह अंतिम चेतावनी है. लापरवाह कर्मी नहीं चेते तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वैसे गांव जहां ग्राम विकास समिति का विरोध हुआ है. वहां दोबारा बैठक कर ग्राम विकास समिति गठित की जाये. उन्होंने कहा मेघाहातुबुरु के मुखिया ने पंसेवक के नहीं रहने की शिकायत की है. पीएम आवास के ले-आउट में जेई को तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में जेई मनोज पासवान, अजय किस्कू, बीपीओ पिंटू हेंब्रम, अजिमउदीन समेत मुखिया, रोसे व पंसे शामिल थे.