लेवी नहीं देने पर परिवार पर टांगी से हमला चार लोगों पर हुआ केस
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत चौकड़ी गांव के गंजयचुरा टोला में लेवी नहीं देने पर ममता नायक व पुत्र राजकुमार नायक से मारपीट की गयी. राजकुमार नायक पर टांगी से प्रहार कर दिया. उसकी पीठ में टांगी लगी है. ममता नायक के बयान पर 27 मई को थाना में जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया […]
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत चौकड़ी गांव के गंजयचुरा टोला में लेवी नहीं देने पर ममता नायक व पुत्र राजकुमार नायक से मारपीट की गयी. राजकुमार नायक पर टांगी से प्रहार कर दिया. उसकी पीठ में टांगी लगी है. ममता नायक के बयान पर 27 मई को थाना में जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया गया कि 27 मई 2018 को उसके पति सुशील नायक, बेटे राजकुमार नायक व संजय नायक के साथ गाड़ी (जेएच 06-8895) से भोंडा गांव गये थे. वहां से अपने घर लौट रहे थे.
कुमरिता गांव स्थित पुल के पास सुशील तामसोय, राम तामसोय, सुना तामसोय, रामचंद्र तामसोय ने गाड़ी रोकवायी. गाड़ी से नीचे उतरे तो बेटे राजकुमार नायक पर सुशील तामसोय ने टांगी से गर्दन पर प्रहार कर दिया. बेटे ने सिर नीचे
झुका दिया तो उसकी बायीं पीठ पर गंभीर चोट लग गयी. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका साड़ी व ब्लाउज फाड़ दिया.
डंडा से सिर में मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. दर्ज मामले में बताया कि इसके पूर्व सुशील तामसोय जेल जा चुका है. उनका क्रशर चलता है. उक्त आरोपियों ने लेवी मांगी थी.