फर्जी ग्रामसभा कर 46 एकड़ भूमि पर अवैध खनन का आरोप
जगन्नाथपुर : बुधवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने देशाउली में एक कंपनी पर अवैध खनन का आरोप लगाया है. इसे लेकर श्री कोड़ा ने खनन पदाधिकारी चाईबासा को एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि नोवामुंडी प्रखंड के मौजा […]
जगन्नाथपुर : बुधवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने देशाउली में एक कंपनी पर अवैध खनन का आरोप लगाया है. इसे लेकर श्री कोड़ा ने खनन पदाधिकारी चाईबासा को एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि नोवामुंडी प्रखंड के मौजा कादाजमदा टोला पिचुवा में एक कंपनी द्बारा फर्जी ग्रामसभा कर 46 एकड़ जमीन का लीज पत्थर खदान के लिए लिया गया है. जबकि उक्त भूखंड में देशाउली भी है. जहां मागे पर्व में ग्रामीण पूजा-अर्चना करते हैं. इसके लिए कंपनी द्वारा ग्रामीणों से वृद्बा पेंशन, पीएम आवास, सड़क-पुलिया आदि का प्रलोभन देकर हस्ताक्षर व टीपसाही ली गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया, तो झूठे मामले में चार महिला व पांच पुरुष को जेल भेजवा दिया गया.