पशु व्यापारियों से दिनदहाड़े 1.54 लाख की लूट

दो अपराधियों ने पल्सर से ओवरटेक कर रोकी बाइक तमंचा व उस्तरा भिड़ा लूटाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:41 AM

दो अपराधियों ने पल्सर से ओवरटेक कर रोकी बाइक तमंचा व उस्तरा भिड़ा लूटा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की पदमपुर पंचायत के लौड़िया गांव में गुरुवार को दो अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन पशु व्यापारियों से 1 लाख 54 हजार रुपये लूट लिये. बाइक पर आये दो अपराधियों ने घटना को दोपहर करीब 12 बजे अंजाम दिया जब तीनों पशु व्यापारी एक बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनुवा राखासाई निवासी पशु व्यापारी अयोध्या प्रधान, सत्यवान प्रधान व निशानंद प्रधान पदमपुर पशु हाट में व्यापारी उमेश गुड़िया, नागेन गुड़िया व टीरू से छह भैंस बेची थी. इससे मिले 1.54 लाख रुपये लेकर वे तीनों पैशन प्रो बाइक (जेएच05एके-9938) पर सवार होकर लौड़िया के रास्ते रिफ्यूजी कॉलोनी, बंगलाटाड़ होते हुए चक्रधरपुर स्टेशन
तीन पशु व्यापारियों से…
की ओर से जा रहे थे. तभी लौड़िया स्थित मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया. उसके बाद अपराधियों ने तमंचे व उस्तरे का भय दिखाकर व्यापारियों से 1.54 लाख रुपये लूट लिये और तेज रफ्तार में वाहन चला कर लौड़िया की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एएसआइ राजेश कुमार, एएसआइ भरत भूषण सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने लौड़िया, पोकुवाबेड़ा, धर्मसाई,सागीपी, लुपुगबेड़ा, चिरूबेड़ा, पंप हाउस आदि स्थानों में दो घंटे तक छापेमारी की. मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने इस मामले में चक्रधरपुर थाना में दो अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया है.
डर के मारे दे दिये रुपये : अयोध्या प्रधान
पशु व्यापारी अयोध्या प्रधान ने बताया कि अपराधी पशु हाट से ही उनका पीछा कर रहे थे. लगभग डेढ़ माह पूर्व व्यापारी उमेश गुड़िया, नागेन गुड़िया व टीरू को छह भैंस बेचे थे. पशुओं को बेचने से मिली रकम लेकर वे चक्रधरपुर स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान घटना घट गयी. श्री प्रधान ने बताया कि अपराधियों ने उस्तरा भिड़ा दिया था, डर के मारे उनलोगों ने उन्हें रुपये सौंप दिये.
साप्ताहिक पशु हाट में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं
प्रत्येक गुरुवार को सोनुवा रोड स्थित पदमपुर में पशु हाट लगता है. प्रत्येक सप्ताह लाखों रुपये का यहां व्यापार होता है. मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, चाईबासा, सरायकेला, बंगाल से पशु व्यापारी यहां पशुओं की खरीदारी करने के लिये पहुंचते हैं. इसके पहले भी पशु व्यापारी से लूट की घटना घट चुकी है. इसके बावजूद यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.
—————
कोट:
चक्रधरपुर. लौड़िया में मधुसूदन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास वारदात
अपराधियों की तलाश जारी
पशु व्यापारियों से हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. बदमाशों की तलाश जा रही है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
गोपीनाथ तिवारी,
थाना प्रभारी, चक्रधरपुर
सुनसान रास्ते से जाना पड़ा महंगा : मोटी रकम होने के कारण व्यापारियों ने सुनसान रास्ता अपनाया था. बताया जा रहा है कि पैसा लेकर बाइक से निकलने के बाद से ही अपराधी पीछा कर रहे थे. लुटेरों की बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी, जिससे नंबर दिखायी नहीं दे रहा था. एक अपराधी माथे पर पगड़ी पहने हुए था तथा दूसरे ने पुलिस की वर्दी जैसी गंजी पहन रखी थी.
25 साल बाद विधायक चंपई की फाइल खुली
1993 के विस्फोट मामले में अनुसंधान शुरू
विधायक चंपई सोरेन हैं अभियुक्त, विस्फोटक रखने व साक्ष्य छुपाने का आरोप
झारखंड आंदोलन से जुड़ा है मामला, चंपई अभी जमानत पर, चार्जशीट दायर नहीं
गम्हरिया थाना प्रभारी को दिया गया है मामले में अनुसंधान करने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version