चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल को अलग देश घोषित करने के लिए खूंटपानी प्रखंड स्थित भोया गांव के बिंदीबासा में 18 दिसंबर 2017 को बड़े आयोजन की तैयारी और नया झंडा फहराने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने 84 साल के रामो बिरूवा को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर लिया. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके मंझारी थाना क्षेत्र के भगाबिला गांव निवासी रामो बिरूवा फरार था. उसकी गिरफ्तार चाईबासा शहर के एसपीजी मिशन कंपाउंड से हुई.
यहां वह निर्मल पान नामक व्यक्ति के घर किराये पर अपनी पत्नी के साथ दो माह से छिप कर रह रहा था. एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल को रामो बिरूवा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कई भागों में विभक्त होकर टीम एसपीजी मिशन स्कूल के कंपाउंड तक पहुंची. इलाके को घेर लिया गया. इसके बाद डीएसपी प्रकाश सोय व अन्य पुलिस अधिकारी हथियार के साथ रामो बिरूवा के आवास में पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.