सवारी गाड़ी व ट्रक भिड़े दर्जनों यात्री हुए घायल

हाइवा से बाल बाल बचे दो युवक, बाइक क्षतिग्रस्त मनोहरपुर : अभयपुर गांव में गिट्टी लदे ओवर लोड हाइवा ट्रक की चपेट में आने से दो युवक बाल बाल बच गये. उन्होंने किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचायी. हालांकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक, हाइवा (ओआर 23 सी/0464) की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 6:30 AM

हाइवा से बाल बाल बचे दो युवक, बाइक क्षतिग्रस्त

मनोहरपुर : अभयपुर गांव में गिट्टी लदे ओवर लोड हाइवा ट्रक की चपेट में आने से दो युवक बाल बाल बच गये. उन्होंने किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचायी. हालांकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक, हाइवा (ओआर 23 सी/0464) की चपेट में आने से बाइक सवार बारंगा निवासी ललित महतो व उनका एक साथी बच गया. दोनों बाइक (जेएच 01 बीसी / 6429) से आ रहे थे. भुक्तभोगी बाइक चालक ललित ने बताया कि वह बाइक से अभयपुर गांव आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version