कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जुड़े कोल्हान प्रमंडल के डाकघर
चाईबासा : डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डाक विभाग आइटी मॉडर्नाइजेशन के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है. डाकघर को हाइटेक व पेपरलेस बनाने की तैयारी है. इसी क्रम में सिंहभूम मंडल के डाकघरों को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर […]
चाईबासा : डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डाक विभाग आइटी मॉडर्नाइजेशन के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है. डाकघर को हाइटेक व पेपरलेस बनाने की तैयारी है. इसी क्रम में सिंहभूम मंडल के डाकघरों को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने बताया कि इसके शुरू होने से डाक विभाग भी पेपरलेस कार्य करने वाला विभाग बन जायेगा.
मेल ऑपरेशन, वित्त, लेखा, एचआर और पे रोल जैसे कार्य कोर सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से होंगे. विभाग के सभी कागजात, कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्सनल डाटा, सर्विस बुक, कर्मचारियों की छुट्टी आदि कार्य ऑनलाइन हो जायेंगे. विभाग के वरीय अधिकारी ऑनलाइन कार्यों की प्रगति देख सकेंगे. कोर सिस्टम एप्लीकेशन में सभी कार्य कोडिंग सिस्टम के तहत होंगे. यह कमांड आधारित होगा. इससे कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता व दक्षता में वृद्धि होगी.
यह सिस्टम कर्मचारी के आंकड़ों का एक संग्रह बनाये रखेगा. उक्त कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी. इस कारण 2 जून अौर 4 जून को डाकघर में फाइनेंसियल कार्य नहीं हो सकेगा. इससे पूर्व धनबाद में इसकी शुरुआत हो चुकी है. 5 जून से सिंहभूम मंडल के अलावा हजारीबाग मंडल में भी इसकी शुरुआत होगी. रांची मंडल में 19 जून से इसकी शुरुआत होगी.
डाकघर को पेपरलेस बनाया जा रहा है. इसके लिए 5 जून से सीएसआइ की शुरुआत हो रही है. इसे शुरू करने के लिए शनिवार अौर सोमवार को जरूरी होमवर्क किये जायेंगे.
-विमल किशोर, वरीय डाक अधीक्षक, सिंहभूम मंडल
जैक बोर्ड के विद्यार्थी डीयू में नहीं कर सकेंगे आवेदन!