अलग कोल्हान देश बनाने की मांग करने वाला रामो बिरूवा गिरफ्तार

चाईबासा : एसपीजी मिशन कंपाउंड की घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा दो महीने से चाईबासा में पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था 84 सा ल का बिरूवा लिखा : जमानत मिल चुकी है, अब साइलेंट हूं गिरफ्तार होने के बाद रामो बिरूवा कुछ देर नौटंकी करता रहा. उसने पहले अपने कमरे से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 6:37 AM

चाईबासा : एसपीजी मिशन कंपाउंड की घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा

दो महीने से चाईबासा में पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था 84 सा
ल का बिरूवा
लिखा : जमानत मिल चुकी है, अब साइलेंट हूं
गिरफ्तार होने के बाद रामो बिरूवा कुछ देर नौटंकी करता रहा. उसने पहले अपने कमरे से एक कागज मंगाया, फिर एक हरा पेन मंगाया. कागज में उसने हरे पेन से खुद के बेल (जमानत) पर होने की बात लिखी. उसने यह भी लिखा कि वह उस घटना के बाद से साइलेंट (निष्क्रिय) हो गया है. पूछताछ में वह कुछ बता नहीं रहा था. सुनने में दिक्कत होने के कारण भी वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे रहा था.
अलग राष्ट्रध्वज फहराने की तैयारी की थी
रामो बिरूवा ने अलग कोल्हान देश की मांग को लेकर पंड्राशाली के भोया गांव स्थित बिंदीबासा में 18 दिसंबर 2017 को दिन में 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकेंड पर अलग देश का झंडा फहराने का एलान किया था. उसने क्षेत्र के सभी मुंडा व मानकियों को इस आयोजन में शामिल होने का न्यौता दिया था. इसकी जानकारी होने के बाद प्रशासन ने अलग झंडा फहराने व सभा करने पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद उस रामो व उनके समर्थक सभा की तैयारी में जुटे रहे.
पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये स्टेज को हटा दिया था. खूंटपानी की बीडीओ सुनीला खलखो के बयान पर पांड्राशाली ओपी में रामो बिरूवा, मुन्ना बानसिंह सहित 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मुन्ना बानसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से ही रामो बिरूवा भूमिगत हो गया था. पुलिस को उसी समय से उसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version