पत्नी से विवाद पर दो माह के बेटे को पटक कर मार डाला

आनंदपुर : चाईबासा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सौदा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद नशे में अपने दो माह के बच्चे को पटक कर मार डाला. फिर उसके शव को घर के पीछे दफना दिया. पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:59 AM

आनंदपुर : चाईबासा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सौदा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद नशे में अपने दो माह के बच्चे को पटक कर मार डाला. फिर उसके शव को घर के पीछे दफना दिया. पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते गुरुवार की है. मनोज हड़िया के नशे में पत्नी सुकुरमनी के चरित्र पर लांछन लगाते हुए मारपीट करने लगा. इसके बाद रात में ही सुकुरमनी अपनी बेटी (दो वर्ष) को लेकर कड़ेदा गांव स्थित मायके चली गयी.

तभी घर में सोये दो माह के बेटे अलबिस गुड़िया की नींद खुल गयी और वह रोने लगा. गुस्से में मनोज ने अलबिस को आंगन में पटक कर मार डाला. शनिवार को मनोज ससुराल पहुंचा और बच्चे को गाड़ने की बात बतायी. इसके बाद सुकुरमनी रविवार को आनंदपुर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस ने दंडाधिकारी मनोज कुमार तिवारी की मौजूदगी में आरोपी के घर के पीछे दफनाये गये बच्चे के शव को गढ्ढे से निकाला.

शव को घर के पीछे दफनाया
चाईबासा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सौदा गांव की घटना
नशे में गुरुवार रात पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए मारपीट की
झगड़े के दौरान बेटा उठ गया, तो पिता ने जमीन पर सिर के बल पटका
पत्नी ने रविवार को थाने में दर्ज कराया मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घर के पीछे दफनाये गये बच्चे का शव बरामद किया
आरोपी ने कहा : बेटा रोते-रोते मर गया
शनिवार को मनोज अपने ससुराल कड़ेदा गांव पहुंचा. उसने पत्नी से कहा कि तुम यहां चली आयी और बेटा रोते-रोते मर गया. उसे मैंने घर के पीछे दफना दिया. यह सुनकर सुकुरमनी भयभीत हो गयी और रविवार को आनंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया.
घटनास्थल पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ की गयी. आरोपी मनोज ने अपराध स्वीकार किया और उसी की निशानदेही पर गढ‍‍्डे को खोदकर शव बरामद किया गया.
राममनोहर शर्मा, डीएसपी, मनोहरपुर

Next Article

Exit mobile version