अधूरी सड़क को जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने की भी की मांग
बंदगांव : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बन रहे कराइकेला से बाउरीसाई होते हुए गोपालपुर सड़क में पिछले एक वर्ष से कार्य बंद है. इसको लेकर विभाग के जेइ अशोक कुमार सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान ठेकेदार द्वारा मजदूरी भुगतान नहीं करने से नाराज ग्रामीण मजदूरों ने ठेकेदार व जेइ का गांव में घेराव कर दिया एवं मजदूरी भुगतान करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाये तथा अधूरे सड़क को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाये अन्यथा ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. कराइकेला मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, उप मुखिया विनय कुमार महतो, आजसू नेता रामलाल मुंडा संग ठेकेदार व विभाग के जेइ
अशोक कुमार ने वार्ता कर मामले का निपटारा किया. ठेकेदार पप्पू साव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पांच दिनों के अंदर बकाया मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य भी चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण कार्य छह अक्तूबर 2016 को प्रारंभ हुआ था, जबकि कार्य पूर्ण करने की अवधि पांच जुलाई 2017 थी.
लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. मौके पर नटवर महतो, नरेंद्र महतो, आलोक प्रमाणिक, रबी महतो, पूर्णिमा महतो, उमा देवी, सरस्वती, निर्मल, निलकंठ महतो, धिरेन समेत अन्य मौजूद थे.