पति ने पत्नी को सब्बल से पीटकर मार डाला पांड्राशाली

पेंशन लेकर जा रही वृद्धा की बाइक के धक्के से मौत चाईबासा : पांड्राशाली में मंगलवार को बैंक से वृद्धा पेंशन की निकासी कर पोते के साथ साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रही की एक वृद्धा की बाइक के धक्के से मौत हो गयी जबकि पोता बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:12 AM

पेंशन लेकर जा रही वृद्धा की बाइक के धक्के से मौत

चाईबासा : पांड्राशाली में मंगलवार को बैंक से वृद्धा पेंशन की निकासी कर पोते के साथ साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रही की एक वृद्धा की बाइक के धक्के से मौत हो गयी जबकि पोता बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोगों ने बाइक पर सवार युवकों को पकड़ लिया. हालांकि समझौते को लेकर आपसी सहमति नहीं बनी. खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गयी थी. पांड्राशाली ओपी अंतर्गत होरलोर निवासी गुरुवारी बानरा (65) अपने पोते चोकरो बानरा के साथ साइकिल से पांड्राशाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक वृद्धा पेंशन की निकासी करने गयी थी. बैंक से 1500 रुपये निकासी कर पोते के साथ साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी.
उसी दौरान दोपहर में पांड्राशाली स्थित प्रखंड कार्यालय चौक के पास खरसावां की ओर से आ रही एक बाइक ने साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया. इससे साइकिल पर पीछे बैठी गुरुवारी गिर पड़ी. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक और उस पर सवार दो युवकों मुकेश कुमार और प्रशांत मंडल को पकड़ लिया. दोनों खरसावां के कुदासिंगी गांव के रहने वाले हैं. बाइक मुकेश चला रहा था. देनों बाइक से मंगलाहाट चाईबासा आ रहे थे. लोगों ने समझौते का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक सहमति नहीं बनी थी.

Next Article

Exit mobile version