नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 13 वाहन फूंक डाले
आनंदपुर (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हथियारों से लैस होकर आये सौ से अधिक वर्दीधारियों ने घटना को अंजाम दिया. जलाये गये वाहनों में तीन वाहन ठेका […]
आनंदपुर (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हथियारों से लैस होकर आये सौ से अधिक वर्दीधारियों ने घटना को अंजाम दिया. जलाये गये वाहनों में तीन वाहन ठेका कंपनी बासु इंटरप्राइजेज के थे, जबकि अन्य 10 को कंपनी भाड़े पर चला
रही थी.