परिचित के साथ घूमने गया बच्चा, हलकान रहे परिजन
चाईबासा : अमला टोला में रहने वाले एक परिवार का बच्चा शनिवार की शाम एक परिचित के साथ किसी के जानकारी में घूमने के लिए गौशाला चला गया. इधर, जब परिवारवाले बच्चे के नहीं मिलने पर उसके अपहरण की होने की आशंका को लेकर हलकान रहे. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, […]
चाईबासा : अमला टोला में रहने वाले एक परिवार का बच्चा शनिवार की शाम एक परिचित के साथ किसी के जानकारी में घूमने के लिए गौशाला चला गया. इधर, जब परिवारवाले बच्चे के नहीं मिलने पर उसके अपहरण की होने की आशंका को लेकर हलकान रहे. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तो परिजन सदर थाने पहुंचे और बच्चे के किडनैप होने की आशंका को लेकर मौखिक शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने शहर में सघन जांच अभियान शुरू किया. इधर, कुछ देर बाद उक्त परिचित व्यक्ति ने बच्चे को घर पहुंचा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ तथा परिवारवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. दरअसल उक्त परिचित व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से उसके घर में वायरिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान बच्चा उक्त व्यक्ति से घुलमिल गया था. शनिवार को जब बच्चे ने उक्त व्यक्ति को देखा, तो उसके साथ घूमने गौशाला चला गया था.