ग्राम स्वराज के लिए खूंटपानी पहुंची केंद्रीय टीम, ली जानकारी
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड में ग्राम स्वराज को लागू करने के लिए सर्वे का काम जारी है. शनिवार को सर्वे के तहत केंद्रीय टीम के सदस्य अनिल कुमार जोशी व डीएस रावत खूंटपानी पहुंचे. उन्होंने खूंटपानी बीडीओ सुनीला खलको, मटकोबेड़ा की मुखिया माधुरी हेंब्ररोम के साथ मिलकर सरकार की सातों योजनाओं को शामिल करने के […]
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड में ग्राम स्वराज को लागू करने के लिए सर्वे का काम जारी है. शनिवार को सर्वे के तहत केंद्रीय टीम के सदस्य अनिल कुमार जोशी व डीएस रावत खूंटपानी पहुंचे. उन्होंने खूंटपानी बीडीओ सुनीला खलको, मटकोबेड़ा की मुखिया माधुरी हेंब्ररोम के साथ मिलकर सरकार की सातों योजनाओं को शामिल करने के लिए सर्वे अभियान चलाया. इसके लिए टीम ने घर-घर जाकर जानकारी ली. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, सौभाग्य योजना, विद्युत कनेक्शन, उजाला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली. टीम ने यह भी जाना कि लोग शौचालय का व्यवहार करते हैं या नहीं.