चाईबासा: नाबालिग से छेड़छानी का आरोपी गया जेल
चाईबासा : नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में पुलिस ने शनिवार को महुलसाई निवासी तरुण देवगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी हाटगम्हरिया उच्च विद्यालय के लिपिक के पद पर कार्यरत है. पीड़िता के बयान पर 8 जून की देर रात मुफ्फसिल थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में […]
चाईबासा : नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में पुलिस ने शनिवार को महुलसाई निवासी तरुण देवगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी हाटगम्हरिया उच्च विद्यालय के लिपिक के पद पर कार्यरत है. पीड़िता के बयान पर 8 जून की देर रात मुफ्फसिल थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में बताया है कि शुक्रवार (8 जून) को शाम 7.30 बजे वह अपनी मां और भाई को बाजार से लाने के लिए घर से स्कूटी लेकर महुलसाई सब्जी मार्केट के पास गयी थी. वहां स्कूटी खड़ी कर वह दोनों के आने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान गांव का तरुण देवगम शराब के नशे में धुत्त होकर किसी को गाली देते वहां पहुंचा.
वह डर कर स्कूटी स्टार्ट करने लगी तो उसने स्कूटी को पीछे से पकड़ कर उससे छेड़छाड़ करने लगा. यही नहीं, उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसकी स्कूटी लेकर भागने लगा. उसकी हरकतें देख कई लोग वहां पहुंच गये तथा उसे पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.