चाईबासा में बनेगा जिले का मॉडल थाना, कवायद शुरू

मॉडल थाना के निर्माण को लेकर एसपी ने की सदर व मु्फस्सिल थाने में बैठक चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर में बेहतर पुलिसिंग को लेकर मॉडल थाने का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर रांची पुलिस मुख्यालय से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है. इधर, मॉडल थाने के निर्माण को लेकर शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 5:28 AM

मॉडल थाना के निर्माण को लेकर एसपी ने की सदर व मु्फस्सिल थाने में बैठक

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर में बेहतर पुलिसिंग को लेकर मॉडल थाने का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर रांची पुलिस मुख्यालय से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है. इधर, मॉडल थाने के निर्माण को लेकर शुक्रवार को चाईबासा स्थित सदर एवं मुफ्फसिल थाने में जिला एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल ने डीएसपी प्रकोश सोय के साथ विभिन्न थानों के प्रभारियों व एएसआई के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मॉडल थाना के मद्देनजर जिले में बढ़ रही अापराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर गुरुवार से हर दिन थानों में मॉर्निंग ब्रीफिंग करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया.
कहा गया कि मॉर्निंग ब्रीफिंग के दौरान प्रत्येक थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत बनाने की रणनीति तय करेंगे. इसके बाद उसे अमलीजामा पहनाने के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत देंगे. इस दौरान थाना प्रभारी संबंधित बीट पदाधिकारी की ब्रीफिंग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मॉडल थाना को लेकर रांची मुख्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है. इसे लेकर थानों की समीक्षा की जा रही है. चूंकि सदर एवं मुफ्फसिल थाना जिले के शहरी क्षेत्र में है. इस कारण प्रथम चरण में चाईबासा में मॉडल थाना का निर्माण होगा. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी अखिल अनिल कुजूर, अशोक रविदास, मनोज समेत सभी थाना के एएसआइ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version