फुटबॉल खेल रहे युवक के सिर में घुसी लकड़ी, गंभीर
कुमारडुंगी थाना के मारदा गांव की है घटना चाईबासा : फुटबॉल खेलने के दौरान एक खिलाड़ी के सिर पर लकड़ी का टुकड़ा घुस गया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद से ही वह अचेत हालत में है. घटना कुमारडुंगी थाना के मारदा गांव की है. माधव चंद्र सिंकू अपने अन्य साथियों […]
कुमारडुंगी थाना के मारदा गांव की है घटना
चाईबासा : फुटबॉल खेलने के दौरान एक खिलाड़ी के सिर पर लकड़ी का टुकड़ा घुस गया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद से ही वह अचेत हालत में है. घटना कुमारडुंगी थाना के मारदा गांव की है. माधव चंद्र सिंकू अपने अन्य साथियों के साथ गुरुवार दोपहर गांव के पास स्थित मैदान में फुटबॉल खेल रहा था. इस दौरान खेलते हुए माधव गिर पड़ा, जिससे मैदान में पड़ा एक लकड़ी का टुकड़ा उसके सिर में घुस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया.