झारखंड आंदोलनकारी जयपाल बोदरा का निधन
चक्रधरपुर : झारखंड आंदोलनकारी चिरुबेड़ा निवासी जयपाल बोदरा का निधन बीमारी से हो गया. जानकारी के मुताबिक स्व जयपाल बोदरा सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के साथ रह कर झारखंड निर्माण के आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी. अधिक उम्र होने के कारण वे लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल […]
चक्रधरपुर : झारखंड आंदोलनकारी चिरुबेड़ा निवासी जयपाल बोदरा का निधन बीमारी से हो गया. जानकारी के मुताबिक स्व जयपाल बोदरा सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के साथ रह कर झारखंड निर्माण के आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी. अधिक उम्र होने के कारण वे लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. आदित्यपुर-2 के रायडीह में पूरे परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने पंचायत चुनाव 2010 में पंचायत समिति के पद से चुनाव लड़ी थी, जिसमें मात्र 01 वोट से हार गये थे. स्व बोदरा झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. आंदोलनकारी स्व बोदरा के निधन की सूचना मिलने के बाद गुलकेड़ा पंचायत के मुखिया पोंडेराम सामाड ने उनके पेतृक गांव चिरुबेड़ा पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. मौके पर सीनू सामड, दया सुंबरूई, मंगल केराई, मोरा जामुदा, बागुन जामुदा अदि मौजुद थे.