कोल्हान में नक्सली हुए कमजोर जल्द उखाड़ फेकेंगे: डीआइजी

चाईबासा : कोल्हान में नक्सली हर जगह कमजोर पड़ रहे हैं. इसका लाभ उठाते हुए उन्हें (नक्सली) पूरी तरह से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए बेहतर रणनीति (स्ट्रैटजी) बनायी जा रही है. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहीं. वे मंगलवार को पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:32 AM

चाईबासा : कोल्हान में नक्सली हर जगह कमजोर पड़ रहे हैं. इसका लाभ उठाते हुए उन्हें (नक्सली) पूरी तरह से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए बेहतर रणनीति (स्ट्रैटजी) बनायी जा रही है. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहीं. वे मंगलवार को पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने माना कि कोल्हान के लिये नक्सली सबसे बड़ी चुनौती हैं. हालांकि अबतक नक्सलियों के खात्मे के लिये कोल्हान में बेहतर कार्य हुये हैं. इसी का परिणाम है कि नक्सली हाशिये पर चले गये हैं. कोल्हान के तीनों जिलों की पुलिस नक्सल मामले में बेहतर काम रही है.

तीनों जिले की पुलिस के साथ जल्द होगी बैठक : डीआइजी ने कहा कि तीनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ जल्द बैठकर क्राइम पर बात करूंगा. उसी के आधार पर रणनीति तैयार होगी और कार्रवाई की जायेगी. तीनों जिलों की टीम के बीच बेहतर समन्वय बनाकर क्राइम क्षेत्र में कम करने पर जोर दिया जायेगा. मौके पर पश्चिम सिंहभूम के एसपी जी क्रांति कुमार, एएसपी मनीष रमन उपस्थित थे.
राष्ट्र विरोधी ताकतों को खत्म करेंगे
कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को खत्म करना प्राथमिकता रहेगी. इस सूची में नक्सली व पीएलएफआइ टॉप पर रहेंगे. इनसे निबटने के लिये सीआरपीएफ के साथ मिलकर और बेहतर प्लान तैयार किये जायेंगे. नक्सलियों के खिलाफ और अटैकिंग मोड पर काम किया जायेगा. क्षेत्र से भगाये गये नक्सली फिर से यहां न जमे इसपर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
अफवाहों से निबटना बहुत बड़ी चुनौती
श्री द्विवेदी ने कहा कि नक्सली के साथ कोल्हान में अफवाह से निबटना बड़ी चुनौती रहेगी. पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि अफवाओं पर रोक लगाये. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ाई से पेश आयेंगे. वहीं अफवाह में पड़कर कानून हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. अफवाहों में पकड़कर कानून को अपने हाथ में न लें. कोई भी सूचना हो तो पुलिस से साझा करें.

Next Article

Exit mobile version