ग्रामीणों ने मजदूरों को खदेड़ा
विरोधियों ने नहर का काम रोका, विधायक का आवास घेरा चाईबासा : इचा डैम विरोधियों ने सोमवार को कसीदा में चल रहे इचा डैम के बायें नहर का काम जबरन बंद करवा दिया. सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग नहर के कार्य स्थल पर पहुंचे. उन्होंने इचा डैम के विरोध में नारेबाजी की. काम में […]
विरोधियों ने नहर का काम रोका, विधायक का आवास घेरा
चाईबासा : इचा डैम विरोधियों ने सोमवार को कसीदा में चल रहे इचा डैम के बायें नहर का काम जबरन बंद करवा दिया. सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग नहर के कार्य स्थल पर पहुंचे. उन्होंने इचा डैम के विरोध में नारेबाजी की. काम में लगे वाहनों व कामगारों को लोगों ने भागा दिया.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए नहर का कार्य कर लोगों से कहा कि अगर काम बंद नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. इसके बाद आक्रोशित भीड़ प्रखंड कार्यालय के पास स्थित चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा का आवास घेरने पहुंची. आक्रोशित भीड़ ने घंटों तक विधायक का घर घेरे रखा.
लोगों का कहना था कि क्षेत्र के विधायक होने के बावजूद क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए इचा बांध परियोजना को रोकने में असफल है. गुस्साये लोगों को समझाते हुए विधायक ने कहा कि वे डैम विरोधियों के साथ है. हमेशा वे खुलकर डैम विरोध की बात सरकार के समक्ष रखते आये है. इस दौरान बाध प्रभावित इचा, बालीडीह, बोंदोडीह, हेरमा, बरकंडिया, मौदी, ईलीगड़ा, जयपुर रांगो, कुर्सी, तुईबाना, डांगरडीह, महुलडीह, नीमडीह आदि 25 गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इनमें दशकन कुदादा, मनसा बोदरा, शिव कुमार, हिरालाल महतो, मरकेंडे बानरा, डोगर तीयू, जयसिंह बानरा, बबलू उरांव, चोकोए बोदरा, रोमी सिंहदेव, महावीर महतो, गुलिया कुदादा, सुरेंदर बिरूली आदि उपस्थित थे.