हाइवा टकराया पेड़ से, चालक की मौत

चाईबासा : झींकपानी थाना क्षेत्र के केलेंडे पंचायत के टुंगलुइबुरू गांव के पास सोमवार को सड़क किनारे पेड़ से हाइवा के टकरा जाने से चालक की मौत हो गयी. झींकपानी पुलिस ने चाईबासा से गैस कटर मंगाकर केबिन में फंसे चालक का शव बाहर निकाला. चालक का नाम ओम प्रकाश राम है. वह रोहतास जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:18 AM

चाईबासा : झींकपानी थाना क्षेत्र के केलेंडे पंचायत के टुंगलुइबुरू गांव के पास सोमवार को सड़क किनारे पेड़ से हाइवा के टकरा जाने से चालक की मौत हो गयी. झींकपानी पुलिस ने चाईबासा से गैस कटर मंगाकर केबिन में फंसे चालक का शव बाहर निकाला. चालक का नाम ओम प्रकाश राम है. वह रोहतास जिले के किशनगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज का निवासी था.

ओमप्रकाश एससीबी कंपनी में हाइवा चालक के रूप में काम करता था. वह टाटा से नोवामुंडी जा रहा था. टुंगलुइबुरू गांव के पास हाइवा अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन में ही दबकर सुरेश की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version