कोल्हान की नदियों के किनारे रोपे जायेंगे पौधे : आयुक्त
दो जुलाई को राज्यभर में 10 लाख पौधे रोपने का लक्ष्यप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
दो जुलाई को राज्यभर में 10 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
आयुक्त ने वन पदाधिकारियों संग बैठक कर दिये निर्देश
चाईबासा : दो जुलाई को राज्य में दस लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है. कोल्हान में कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को आयुक्त विजय कुमार सिंह ने तीनों जिलों के वन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें निर्णय हुआ कि पश्चिम सिंहभम के रोरो नदी के किनारे, सरायकेला-खरसावां के दोमुंहानी और पूर्वी सिंहभूम के मानगो, चाकुलिया, सिंहपुरा क्षेत्र में पौधरोपण करना है. इसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी. कोशिश हो कि ज्यादातर पौधों की घेराबंदी हो,
ताकि सुरक्षित रह सके. नदी किनारे हजारों की संख्या में पौधे लगाये जायें. आयुक्त ने कहा कि स्कूलों में भी पौधरोपण कार्यक्रम करें. प्रिंसिपल समेत कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को पौधा रोपण में सम्मिलित करें. डीइओ, डीएसई को निर्देश दिया कि विभागीय आदेश जारी कर पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनायें. मौके पर पोड़ाहाट डीएफओ समेत तीनों जिलों के वन पदाधिकारी उपस्थित थे.