अवैध निकासी की जांच करने विद्यालय पहुंची टीम

चक्रधरपुर : उर्दू टाउन बालक मध्य विद्यालय चक्रधरपुर में हुए अवैध निकासी की जांच करने शिक्षा विभाग के तीन अधिकारी सोमवार को पहुंचे. जिसमें क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी चक्रधरपुर रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चक्रधरपुर तेजिंदर कौर व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी खूंटपानी नागदेव यादव शामिल थे. तीनों अधिकारी स्कूल में सभी तरह के दस्तावेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 4:55 AM

चक्रधरपुर : उर्दू टाउन बालक मध्य विद्यालय चक्रधरपुर में हुए अवैध निकासी की जांच करने शिक्षा विभाग के तीन अधिकारी सोमवार को पहुंचे. जिसमें क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी चक्रधरपुर रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चक्रधरपुर तेजिंदर कौर व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी खूंटपानी नागदेव यादव शामिल थे. तीनों अधिकारी स्कूल में सभी तरह के दस्तावेजों की जांच पड़ताल किये. जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो के आदेश पर उक्त जांच की गयी.

शौचालय, पाकशाला व एमडीएम मद में से राशि की निकासी की गयी थी. तीन किश्तों में कुल 42 लाख 25 हजार 440 रुपये की निकासी की गयी थी. दो शिक्षकों के वेतन भुगतान के नाम पर उक्त राशि की निकासी की गयी थी.

वित्तीय वर्ष 2013-14 में राशि की निकासी हुई थी. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कौसर परवीन से अधिकारियों ने सभी कागजात की मांग की.
मालूम हो कि जिस समय यह राशि निकाली गयी थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो अयूब खान थे.

Next Article

Exit mobile version