चार घरों को हाथियों ने तोड़ा धान को बना लिया निवाला
टोकलो क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पातप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
टोकलो क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
चक्रधरपुर : हाथियों के झुंड ने रविवार की रात टोकलो क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने भरनिया पंचायत अंतर्गत दुड़ियाम गांव के बागुन सरदार, सोमनाथ सोय, कोकिल महतो व मंगल सिंह बोदरा के घर को चारों तरफ से घेर लिया. हाथियों ने दीवार को तोड़ कर घर में रखे धान को खा लिया तथा घर को तोड़ दिया. किसी तरह बागुन सरदार के परिवार के सदस्य घर से भाग कर जान बचाने में सफल रहे. घर को तोड़ने के पश्चात रखे धान समेत चावल, बर्तन आदि सामग्रियों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया.
सूचना पाकर आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा एवं कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए सोमवार की सुबह केरा वन पदाधिकारी से मिले और मुआवजा के लिए पत्र लिखा. साथ ही टोकलो क्षेत्र के दर्जनों गांव में भी सात हाथियों का झुंड घूम रहा हैं. उन्हें जंगल की ओर भगाने में मदद करने की मांग की गयी है. मौके पर साधु चरण प्रधान, कृष्णा गागराई, छोटेलाल महतो, बागुन सरदार, सोमा सामड, मानकी बोदरा, गोलाराम सामड, सोमय सोय, गुरा सामड समेत ग्रामीण मौजूद थे.