सड़क निर्माण में गड़बड़ी के विरोध पर मुंशी देता है धमकी
चक्रधरपुर : रूंगसाई के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक शशिभूषण सामड से शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड के श्यामरायडीह होते हुए रूंगसाई-मुडीयादल तक सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का विरोध करने पर मुंशी गौशनर दोंगो व पूर्व मुखिया सुनीया दोंगो द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है. […]
चक्रधरपुर : रूंगसाई के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक शशिभूषण सामड से शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड के श्यामरायडीह होते हुए रूंगसाई-मुडीयादल तक सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का विरोध करने पर मुंशी गौशनर दोंगो व पूर्व मुखिया सुनीया दोंगो द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों की बात सुन कर विधायक श्री सामड ने कहा कि मुंशी गौशनर दोंगो कोल्हान देश की मांग करने वाले स्व. रामो बिरूवा का सहयोगी है.
उसके नाम पर देश द्रोह का केस दर्ज है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस श्री दोंगो को शीघ्र गिरफ्तार करे. जबकि दूसरा मुंशी सुनीया दोंगो पूर्व मुखिया हैं. शिकायत करने वालों में ग्रामीण मानकी दोंगो, सिरका गागराई, संजय देवगम, दिलीप दोंगो, रांदो जोंको, प्रकाश जोंको, नरेंद्र जोंको, विजय गागराई आदि ग्रामीण शामिल थे.