चक्रधरपुर ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होने के बावजूद अब तक चालू नहीं
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होने के बावजूद अब तक चालू नहीं हो सका है. इस संबंध में डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा है कि ओवरब्रिज उद्घाटन से रेलवे का कोई सरोकार नहीं है. राज्य सरकार के प्रशासनिक तंत्र के अनुमोदन पर ओवरब्रिज निर्माण हो रहा है. रेलवे का हिस्सा बहुत पहले से […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होने के बावजूद अब तक चालू नहीं हो सका है. इस संबंध में डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा है कि ओवरब्रिज उद्घाटन से रेलवे का कोई सरोकार नहीं है. राज्य सरकार के प्रशासनिक तंत्र के अनुमोदन पर ओवरब्रिज निर्माण हो रहा है. रेलवे का हिस्सा बहुत पहले से तैयार हो गया था. जिसका कार्य रेलवे के इंजीनियर (निर्माण) देख रहे थे. जबकि 90 फीसदी भाग एनएच द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोल्हान आयुक्त से कोई बात नहीं हुई है
और न ही कोई पत्र मिला है. ओवरब्रिज के उद्घाटन से रेलवे को कोई सरोकार नहीं है, यह पूरी तरह एनएच व राज्य सरकार के अधीन है. मालूम हो कि रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ है, केवल भूमि पूजन किया गया था . इसके पीछे कोर्ट का निर्णय बताया जा रहा है. जिसको लेकर ओवरब्रिज के उद्घाटन में भी उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक माह तक प्रतीक्षा करने के बाद जनता का धैर्य भी अब टूटने लगा है. जनता चाह रही है कि आरओबी को शीघ्र चालू कर दिया जाये, ताकि जनता की परेशानी दूर हो.