चाईबासा : बिना सीट बेल्ट लगाये सामने की सीट पर बैठे थे लक्ष्मण गिलुवा, हाइस्पीड कार ने बैलों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
चालक की लापरवाही के कारण हो जाती बड़ी घटना टक्कर के बाद गाड़ी का सेफ्टी एयर बैग खुलने से बची जान चाईबासा : सड़क सुरक्षा समारोह के दौरान भाषणों में स्पीड पर नियंत्रण रखने बात कहने वाले माननीय के वाहनों पर ही स्पीड़ का नियंत्रण नहीं रहता है. जिसका नजारा सोमवार उस समय दिखने को […]
चालक की लापरवाही के कारण हो जाती बड़ी घटना
टक्कर के बाद गाड़ी का सेफ्टी एयर बैग खुलने से बची जान
चाईबासा : सड़क सुरक्षा समारोह के दौरान भाषणों में स्पीड पर नियंत्रण रखने बात कहने वाले माननीय के वाहनों पर ही स्पीड़ का नियंत्रण नहीं रहता है.
जिसका नजारा सोमवार उस समय दिखने को मिला जब लुपुंगुटू झरने में आयोजित नदी किनारे पौधे लगाने के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा की इनोवा गाड़ी 100 किमी से ज्यादा की स्पीड पर चल रही थी. इस दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग के खूंटपानी चौक के समय समीप सड़क पर आयी दो बैलों को सांसद के वाहन ने टक्कर मार दी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन से टकराया खूंटपानी के मुंडासाई निवासी गोमिया कांडेयांग का एक बैल उछल कर 40 कदम दूर जा गिरा. उसकी पसली की दो हड्डी टूट गयी है. जबकि अंदुरूनी गंभीर चोट आयी है. दुर्घटना के कुछ देर बाद बैल तो खड़ा हो गया.
लेकिन इलाज के अभाव में उसका पेट फूलने लगा है. जिसके कारण ग्रामीण मौत निश्चित बता रहे हैं. अगर वह जिंदा भी रहा तो वह हल जोतने के लायक नहीं रहेगा. जबकि दुर्घटना में खूंटपानी के वाडेसाई निवासी रमाय कांडेयाग का बैल वाहन से टक्कर के बाद छिटक कर सड़क किनारे गिर पड़ा. हालांकि रमाय के बैल को कम चोट आयी है. उधर, इस दुर्घटना में सांसद के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
बिना सीट बेल्ट लगाये सामने की सीट पर बैठे थे लक्ष्मण गिलुवा
सांसद सुबह करीब दस बजे कार्यक्रम के लिए चक्रधरपुर स्थित अपने आवास से निकले थे. उनके इनोवा गाड़ी को उनका चालक अजीत कालंदी चला रहा था. जबकि सामने की सीट पर खुद सांसद लक्ष्मण गिलुवा बैठे थे.
वहीं पीछे की सीट पर उनके तीन बॉडी गार्ड रामलखन सिंह, राजेश पंडित व सोमी टुडू बैठे हुये थे. उनकी गाड़ी की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रतिघंटा से उपर थी. चक्रधरपुर की ओर से आ रही उनकी गाड़ी खूंटपानी चौक आने से पहले मोड पर तेज रफ्तार में कटिंग कर आ रही थी. इसी दौरान उनके वाहन के सामने दो बैल आ गये.
जबकि दाहिने तरफ बाइक सवार थे. फलस्वरूप उक्त परिस्थिति में वाहन को दाहिनी ओर नहीं ले जा पाने के कारण चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया था. लेकिन इसके बावजूद वाहन बैलों को टक्कर मारते हुए 40 कदम तक घिसटती हुई चली गयी. एक बैल तो छिटक कर गिर पड़ा, जबकि दूसरा गाड़ी के साथ 40 कदम दूर जा गिरा. इस दौरान गाड़ी के दोनों एयर बैग खुल गये. फलस्वरूप सांसद व उससे टकरा कर सुरक्षित बच गये. प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सांसद व उनके चालक ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधा हुआ था.