बंदी में उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

चक्रधरपुर : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन के विरोध में विपक्ष द्वारा पांच जुलाई को आहूत बंदी के दौरान उपद्रव मचाने वाले समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा. उन्होंने कहा कि बंद से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शहर से लेकर गांव तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:24 AM

चक्रधरपुर : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन के विरोध में विपक्ष द्वारा पांच जुलाई को आहूत बंदी के दौरान उपद्रव मचाने वाले समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा. उन्होंने कहा कि बंद से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ जवान तैनात रहेंगे. जबरन प्रतिष्ठानों को बंद कराने पर पुलिस प्रशासन कड़ा रूख अख्तियार करेगी. बंद समर्थकों की वीडियोग्राफी भी की जायेगी. पूर्व की बंदी में बंद समर्थकों द्वारा चक्रधरपुर के पवन चौक, भगत सिंह चौक व गुदड़ी बाजार में उपद्रव मचाया गया था. इसमें प्रशासन द्वारा कई लोगों पर कार्रवाई की गयी है, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि बंदी के दिन पोटका, आदिवासी मित्र मंडल, एतवारी बाजार, भारत भवन, रेलवे स्टेशन, पंचमोड़, पवन चौक, असलम चौक, भगत सिंह, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड, टोकलो रोड, थाना रोड, मारवाड़ी स्कूल आदि स्थानों में व्यापक पुलिस बल तैनात रहेगी.

Next Article

Exit mobile version