सोलर संचालित जलमीनार से घर-घर होगी पानी स्पलाई
चाईबासा : नोवामुंडी प्रखंड के छह पंचायतों में जल्द ही पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन से घर-घर में पानी की सप्लाई होगी. इसके लिए कुल 23 योजनाअों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके तहत नोवामुंडी के चयनित छह पंचायतों में जलमीनार का निर्माण कर सोलर संचालित पंप से पेयजलापूर्ति की जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]
चाईबासा : नोवामुंडी प्रखंड के छह पंचायतों में जल्द ही पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन से घर-घर में पानी की सप्लाई होगी. इसके लिए कुल 23 योजनाअों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके तहत नोवामुंडी के चयनित छह पंचायतों में जलमीनार का निर्माण कर सोलर संचालित पंप से पेयजलापूर्ति की जायेगी.
इन गांवों में शुरू होगी पेयजलापूर्ति: नोवामुंडी के जिन छह पंचायतों में पेयजलापूर्ति योजना शुरू होगी. उनमें मेघाहातु साउथ, मेघाहातु नोर्थ, किरीबुरू वेस्ट, किरीबुरू ईस्ट, गुवा ईस्ट एवं गुवा वेस्ट शामिल हैं. इन पंचायतों की कालाउट्टा, मिर्चागाड़ा, बनकर-काटोगाड़ा, टाउनशिप, करमपाड़ा, वनगांव, नवागांव, जंबाइगुरू, चरवालौर, बेलाहातु, टाउनशिप एरिया, बारलबुरू, तताईबा, डीवीवी एरिया, नुइयान आदि कुल 23 गांवों में घर-घर पेयजलापूर्ति होगी. इस योजना से करीब 23 हजार 570 की आबादी लाभान्वित होगी.