जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
रफ ड्राइविंग व नशे में ड्राइविंग पर लगेगा अंकुश चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, वाहनों के ओवर स्पीड पर ब्रेक और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस लिया है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को स्पीड गन से लैस किया जायेगा. इससे रफ ड्राइविंग पर लगाम […]
रफ ड्राइविंग व नशे में ड्राइविंग पर लगेगा अंकुश
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, वाहनों के ओवर स्पीड पर ब्रेक और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस लिया है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को स्पीड गन से लैस किया जायेगा. इससे रफ ड्राइविंग पर लगाम लगेगा. वहीं ब्रेथ एनलाइजर से शराब व नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों की धर-पकड़ की जायेगी. वर्तमान में मात्र जिला मुख्यालय स्थित डीटीओ, सदर व मुफस्सिल थाने में ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध है.
कॉमर्शियल वाहनों के फिटनेस की होगी जांच
सड़क किनारे हड़िया बेचने पर लगेगा प्रतिबंध : सड़क किनारे हड़िया आदि नशीले पेय पदार्थों बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. विभाग की माने तो सड़क किनारे हड़िया व नशीले पदार्थों की बिक्री से सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आयी है.
छह माह में 35 लोगों का लाइसेंस किया गया रद्द : जिला परिवहन विभाग ने छह माह के भीतर कुल 35 लागों का लाइसेंस रद्द किया है. इनमें तेज रफ्तार से वाहन चलाने, संख्या से अधिक लोगों को वाहन में बैठाने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले शामिल हैं.
ऑन स्पॉट फाइन की होगी व्यवस्था
जिले में ऑनस्पॉट फाइन की व्यवस्था होगी. वर्तमान में यह सुविधा मात्र जिला परिवन कार्यालय में उपलब्ध है. इससे सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी. वर्ष 2017-18 में स्वैप मशीन से ई-चालान काट परिवहन विभाग ने 47 लाख रुपये जुर्माना वसूला है
आंकड़ों पर एक नजर
जिले में ट्रैफिक उल्लंघन के मामले
वित्तीय वर्ष जुर्माना
2017-18 46,92,502 रुपये
2016-17 24,98,350 रुपये
2015-16 18,30,140 रुपये
2014-15 29,52,631 रुपये
2013-14 26,28,164 रुपये
जिले में सड़क दुर्घटनाएं
वर्ष दुर्घटना मौत
2015 166 107
2016 156 107
2017 193 105