शिक्षा की गुणवत्ता होगी सुनिश्चित

क्वालिफाइल व सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने की तैयारी जमशेदपुर/चाईबासा : विश्वविद्यालय से कॉलेजों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है. इसके लिए स्नातकोत्तर विभागों में नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाइड व सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जायेगी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में कक्षाएं बाधित न हों. यह बात कोल्हान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 5:10 AM

क्वालिफाइल व सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने की तैयारी

जमशेदपुर/चाईबासा : विश्वविद्यालय से कॉलेजों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है. इसके लिए स्नातकोत्तर विभागों में नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाइड व सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जायेगी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में कक्षाएं बाधित न हों.

यह बात कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने गुरुवार को स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में कही. डॉ सिंह ने इसके लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में स्नातकोत्तर विभागों में कक्षाओं के नियमित संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा हुई. इसके लिए कुलपति ने विभागाध्यक्षों से प्रस्ताव और सुझाव मांगे.

पीजी विभाग का ब्योरा मांगा

इस दौरान कुलपति डॉ सिंह ने स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों से विभिन्न कॉलेजों में चल रहे स्नातकोत्तर (पीजी) विभागों की स्थिति का भी ब्योरा मांगा. उन्होंने विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों के स्नातकोत्तर विभागों में आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही. इसके लिए विभागाध्यक्षों से फैकल्टी मेंबर समेत आवश्यकता के मुताबिक सामग्री व सुविधाओं से संबंधित प्रस्ताव तलब किया. बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, असिस्टेंट रजिस्ट्रार एमके मिश्र व अधिकारी उपस्थित थे.

कमेटी का गठन

पीएचडी रिसर्च काउंसिल की कमियों को दूर करने के लिए बनी कमेटी में डॉ एन आर चक्रवर्ती, डॉ एसके मंडल, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन और प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version