बंदगांव : माओवादी बंद को लेकर पोस्टरबाजी

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने सोमवार रात बंदगांव प्रखंड के नकटी, कंसरा, टेबो, चाकी समेत एनएच 75 पर तीन अगस्त की बंदी को लेकर जम कर बैनर व पोस्टरबाजी की. बैनरों व पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि फासीवादी भाजपा सरकार जनता और माओवादियों के खिलाफ अाक्रमक कार्रवाई कर रही है, जिसके विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 6:27 AM
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने सोमवार रात बंदगांव प्रखंड के नकटी, कंसरा, टेबो, चाकी समेत एनएच 75 पर तीन अगस्त की बंदी को लेकर जम कर बैनर व पोस्टरबाजी की. बैनरों व पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि फासीवादी भाजपा सरकार जनता और माओवादियों के खिलाफ अाक्रमक कार्रवाई कर रही है, जिसके विरोध में एक व दो अगस्त को विरोध दिवस तथा तीन अगस्त को झारखंड व बिहार बंद का एलान किया गया है. इसके साथ ही पुलिसिया जुल्म के खिलाफ तीन अगस्त की बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.
बैनर व पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही कराईकेला व टेबो पुलिस ने सभी पोस्टर व बैनर को जब्त कर लिया है. इधर भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर तीन अगस्त को बंदी का एलान किया है. वहीं मेडिकल सेवा, एम्बुलेंस, दवा दुकान, अग्निशामक दस्ते, दूध वाहन को बंद से मुक्त रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version