ट्रक की चपेट में आने से 7वीं की छात्रा की मौत, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

चाईबासा : एनएच 75 पर तेज रफ्तार से आ रही 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्कूल से लौट रही छात्रा विमला बारी की मौत हो गयी. सकॉट स्कूल में 7वीं की छात्रा विमला बारी झींकपानी के सुरजावासा की रहने वाली है. विमला अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 10:23 AM

चाईबासा : एनएच 75 पर तेज रफ्तार से आ रही 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्कूल से लौट रही छात्रा विमला बारी की मौत हो गयी. सकॉट स्कूल में 7वीं की छात्रा विमला बारी झींकपानी के सुरजावासा की रहने वाली है. विमला अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी.

सुबह लगभग 7:30 बजे वह साइकिल से स्कॉट स्कूल जा रही थी. इसी दौरान खाद्य आपूर्ति करने वाली 12 चक्का ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उग्र स्थानीय लोगों ने रांची चाईबासा एनएच को जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों के आने तक लाश को उठने नहीं दे रहे थे.
मुआवजा की मांग करते हुए, नो एंट्री के समय गाड़ियों के शहर में प्रवेश पर कड़ाई से रोक की मांग कर रहे है . 2 घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. खबर लिखे जाने तक शव नहीं उठाया जा सका है. उग्र लोगों ने अभी भी सड़क जाम कर रखा है. डीएसपी प्रकाश सोए व मुफस्सिल तथा सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version