चक्रधरपुर : राशन दुकानदारों की लापरवाही से चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित एफसीआइ गोदाम में साढ़े तीन सौ क्विंटल चीनी बेकार पड़ा हुआ है. अंत्योदय कार्ड के लाभुक को मिलने वाला चीनी अप्रैल माह में चक्रधरपुर एफसीआई गोदाम पहुंचा. लेकिन अब तक राशन दुकानदारों ने चीनी का उठाव नहीं किया.
Advertisement
राशन दुकानदारों की लापरवाही से अप्रैल से गोदाम में पड़ा है चीनी
चक्रधरपुर : राशन दुकानदारों की लापरवाही से चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित एफसीआइ गोदाम में साढ़े तीन सौ क्विंटल चीनी बेकार पड़ा हुआ है. अंत्योदय कार्ड के लाभुक को मिलने वाला चीनी अप्रैल माह में चक्रधरपुर एफसीआई गोदाम पहुंचा. लेकिन अब तक राशन दुकानदारों ने चीनी का उठाव नहीं किया. सेवानिवृत एजीएम के भरोसे गोदाम […]
सेवानिवृत एजीएम के भरोसे गोदाम में हो रही अनाज की रखवाली: एफसीआइ गोदाम में अनाज की रखवाली सेवानिवृत्त सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) राजकुमार पासवान के भरोसे हो रही है. एजीएम श्री पासवान को सरकार द्वारा अनुबंध पर कार्य कराया जा रहा है. गोदाम तक पहुंचने के लिए अनाज से भरे ट्रक को कई गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है. हल्की सी बारिश होने पर ट्रक जमीन में फंस जाती है.
अनाज रख रखाव व वितरण में होती है परेशानी : राजकुमार एफसीआइ गोदाम के एजीएम राजकुमार पासवान ने बताया कि सीढ़े तीन सौ क्विंटल चीनी अप्रैल माह से गोदाम में पड़ा हुआ है. अगस्त माह में उठाव होने की संभावना है. दो गोदाम जर्जर होने के कारण बंद पड़ा है. दस हजार क्षमता वाली अनाज गोदाम से काम चलाया जा रहा है.
आवंटन आते ही अनाज को राशन दुकान तक पहुंचा दिया जाता है. कर्मचारियों की कमी के कारण अनाज के रख रखाव व वितरण में परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement