32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल वैन में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले अधेड़ चालक की हुई पिटाई

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर परिजनों को दिखाया, इसके बाद लोगों ने घेरकर पकड़ा जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत शिरोमणनगर के एक पार्किग स्थल पर स्कूली वैन खड़ी कर जेएच तारापोर स्कूल में कक्षा छठी की छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले चालक मो साजिद (52) की गुरुवार को लोगों ने जमकर पिटाई की. लोग […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर परिजनों को दिखाया, इसके बाद लोगों ने घेरकर पकड़ा

जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत शिरोमणनगर के एक पार्किग स्थल पर स्कूली वैन खड़ी कर जेएच तारापोर स्कूल में कक्षा छठी की छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले चालक मो साजिद (52) की गुरुवार को लोगों ने जमकर पिटाई की. लोग उसे पीटते हुए एमजीएम थाना तक ले गये और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना गुरुवार की सुबह छह बजे की है.
छात्रा के साथ अश्लील हरकत चालक एक माह से कर रहा था. बुधवार (1 अगस्त) को पार्किंग के सामने रहने वाले फ्लैट से एक व्यक्ति ने घटनाक्रम की वीडियो बनायी. इसके बाद छात्रा के परिजनों का पता लगाया और उन्हें पूरी बात बतायी. वीडियो देखने के बाद आक्रोशित छात्रा के परिजन गुरुवार को पहले से तैयार थे. मो साजिद जैसे ही छात्रा को लेेने रिपीट कॉलोनी पहुंचा छात्रा के परिजनों व अन्य लोगों ने उसे वैन से खींचकर नीचे उतारा और जमकर पिटाई की.
लोगों ने लात-घूसों और डंडे से साजिद को जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा के परिजन के बयान पर जाकिरनगर रोड नंबर 12 निवासी मो. साजिद के खिलाफ छेड़खानी, अश्लील हरकत करने और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
छात्रा के पिता की हार्डवेयर की दुकान है. पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्कूली वैन (जेएच05एएन-9654) को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को स्कूली वैन की जांच सभी लोग मिलकर करेंगे और वैन व टेंपो में आगे की सीट पर बच्ची के बैठाने का विरोध करेंगे. एक वर्ष पूर्व भी कदमा के एक स्कूल में पढ़ाई करने वाली परसुडीह की बच्ची के साथ वैन चालक ने अश्लील हरकत की थी.
एक बच्ची को बुलाने भेजता, दूसरी काे मुंह घूमाकर बैठा देता था. छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वैन चालक शिरोमणनगर की पार्किंग में जब अश्लील हरकत करता था तो उसकी वैन में दो अन्य बच्चियां भी रहती थी. एक सात वर्ष की बच्ची को वैन चालक शिराेमणनगर में रहने वाली दो बच्चियों को बुलाने भेज देता था. एक पांच साल की बच्ची को मुंह घूमाकर बैठने बोल देता और फिर आगे सीट पर बैठी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करता था. पुलिस के अनुसार वैन चालक साजिद ने पूर्व में भी दो-तीन बच्चियों के साथ ऐसी हरकत की है.
साजिद पिछले एक माह से दे रहा था घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार मो साजिद पप्पू नामक व्यक्ति की वैन चलाता है. वह दस साल से वैन चला रहा है. उसकी वैन में धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल की लगभग 14 बच्चियां रोज स्कूल आती-जाती थी. वैन में सबसे बड़ी छात्रा पीड़िता ही थी. अन्य बच्चियां कक्षा दो-तीन व चार में पढ़ाई करने वाली है. पिछले एक माह से रिपीट कॉलोनी में रहने वाली बच्ची के साथ रोज वैन चालक शिरोमणनगर में अश्लील हरकत कर रहा था. बुधवार एक अगस्त को भी वह वैन की आगे सीट पर बच्ची को बैठाकर शिरोमणनगर की पार्किंग में पहुंचा और अश्लील हरकत करने लगा. इस बीच किसी ने वीडियो बनाया और जानकारी परिजनों को दी.
स्कूली वैन चालक द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी वैन चालक मो. साजिद को जेल भेज दिया गया है.
अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी, एमजीएम थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels