कुचाई स्कूल से भागा छात्र लिफ्ट लेकर सीनी पहुंचा, पुलिस ने पिता को सौंपा
बाइक से सीनी लानेवाले शंकर ने उसे किया था पुलिस के हवाले ईचागढ़ प्रखंड के जामदोहा का रहने वाला है छात्र पिता ने कहा- दूसरी बार स्कूल से भागा है नीरज सीनी : कुचाई स्थित एकल आश्रम विद्यालय से गुरुवार सुबह निकल भागा छठी कक्षा का विद्यार्थी नीरज कुमार बेसरा को अंतत: शाम को पुलिस […]
बाइक से सीनी लानेवाले शंकर ने उसे किया था पुलिस के हवाले
ईचागढ़ प्रखंड के जामदोहा का रहने वाला है छात्र
पिता ने कहा- दूसरी बार स्कूल से भागा है नीरज
सीनी : कुचाई स्थित एकल आश्रम विद्यालय से गुरुवार सुबह निकल भागा छठी कक्षा का विद्यार्थी नीरज कुमार बेसरा को अंतत: शाम को पुलिस ने उसके पिता ज्योतिला बेसरा को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया. ज्ञात हो कि एकल आश्रम विद्यालय की कक्षा छह का 13 वर्षीय छात्र नीरज गुरुवार सुबह नौ-दस बजे के बीच स्कूल से भाग निकला. कुचाई से निकलने के बाद घर के रास्ते में एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर वह खरसावां पहुंच गया.वहां से सीनी आने के क्रम में संतारी गांव के लोगों ने उसे अकेले देखकर अपने पास रखा तथा सीनी आ रहे शंकर कैवर्त नामक व्यक्ति को रोककर उसे सीनी पहुंचा देने को कहा. शंकर उसे बाइक में बैठाकर सीनी तक लाया. सीनी पहुंचने पर जब उसने पूछा तो बच्चे ने बताया कि वह स्कूल से भाग कर आया है.
वह ईचागढ़ प्रखंड के जामदोहा निवासी ज्योतिलाल बेसरा का पुत्र है. इसके बाद सीनी निवासी शंकर कैवर्त ने बच्चे को सीनी ओपी प्रभारी विपिन बिहारी सिंह के सुपुर्द कर दिया. श्री सिंह ने बच्चे से मोबाइल नंबर लेकर उसके भाई को फोन कर उसकी जानकारी दी. इसके बाद रात्रि 8.30 बजे उसके पिता ज्योतिलाल बेसरा भागते हुए सीनी ओपी पहुंचे जिन्हें ओपी प्रभारी ने उसे सौंप दिया. इसके बाद वे पुत्र को अपने साथ घर ले गये. बच्चे के पिता ने बताया कि उसके बेटे के स्कूल से भागने की यह दूसरी घटना है. एक महीने पूर्व भी वह स्कूल से भागकर घर आ गया था. उनके तीन पुत्रों सहित छह संतानों में वह सबसे छोटा है. ओपी प्रभारी ने बच्चे को काफी समझाकर ज्योतिलाल के सुपुर्द कर दिया.