वेतन पर वार्ता विफल, हड़ताल

पुराने स्ट्रक्चर पर वेतन निर्धारण की मांग पर अड़े मजदूर नोवामुंडी : नये स्ट्रक्चर वेतन निर्धारण को लेकर टाटा-स्टील के को-ऑपरेटिव स्टोर के मजदूरों व प्रबंधन के बीच गुरुवार को वार्ता हुई. वार्ता में मजदूर पुराने स्ट्रक्चर पर ही वेतन निर्धारण करने की मांग पर अड़े रहे, जिससे वार्ता बिना किसी सहमति के ही खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:40 AM

पुराने स्ट्रक्चर पर वेतन निर्धारण की मांग पर

अड़े मजदूर
नोवामुंडी : नये स्ट्रक्चर वेतन निर्धारण को लेकर टाटा-स्टील के को-ऑपरेटिव स्टोर के मजदूरों व प्रबंधन के बीच गुरुवार को वार्ता हुई. वार्ता में मजदूर पुराने स्ट्रक्चर पर ही वेतन निर्धारण करने की मांग पर अड़े रहे, जिससे वार्ता बिना किसी सहमति के ही खत्म हो गयी. वार्ता विफल होने से नाराज मजदूर शाम करीब साढ़े पांच बजे से बेमियादी हड़ताल पर चल गये. हड़ताल से स्टोर में बिक्री ठप हो गयी. हड़ताली मजदूरों ने प्रबंधन व सोसाइटी के सचिव समीर खान व अध्यक्ष संजीत आध्या पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 17 हजार तक की सम्मानजनक मजदूरी समेत पीएफ व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं जरूरत नाम से स्टोर में कार्यरत मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
कार्यरत मजदूरों को 12% पीएफ की राशि काटने के बाद 7-8 हजार ही सैलरी मिल रही है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 से सैलरी नहीं बढ़ायी गयी है. मौके पर धर्मचंद सिंह, प्रमोद मिश्रा, मिथुन दास, रामाकांत, सायरिस, एलबी मुंडा, हरिश, सूरज, रवि, नंदु ठाकुर, मंगल पान, मालती, वीणा शर्मा, खुशबू, तारिणी पान, जय थापा, ईश्वर पात्रा, सुनील गोप, ज्योति लोहार, कैप्टन सुरी, सुजित मैत्रा समेत आदि मजदूर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version