स्टेशनों में अतिरिक्त बल तैनात
चक्रधरपुर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 3 अगस्त को झारखंड बंद की घोषणा की है. झारखंड बंद की घोषणा को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों के स्टेशनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. गुरुवार शाम से ही रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा बल व पुलिस टीम […]
चक्रधरपुर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 3 अगस्त को झारखंड बंद की घोषणा की है. झारखंड बंद की घोषणा को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों के स्टेशनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. गुरुवार शाम से ही रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा बल व पुलिस टीम गश्ती कर रही है.
वहीं ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले लोगों पर सुरक्षा बल व पुलिस पैनी नजर दौड़ा रही है. झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, लोटापहाड़, पोसैता एवं मनोहरपुर, भालूलता, बिसरा के स्टेशनों में संदिग्ध लोगों की तलाशी पुलिस ले रही है. दूसरी ओर चक्रधरपुर रेल मंडल ने अपने सभी खुफिया टावरों को सक्रिय कर दिया है. जिससे स्टेशनों की गतिविधियां व पल पल की सूचना लेने में जुटी है.
वहीं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा के लिए गश्ती टीम को सादे लिवास में भेजा गया है. वहीं देर रात से सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों के आगे मालगाड़ी से पेट्रोलिंग किया जायेगा. जिसको लेकर एक सुरक्षा विशेष ट्रेन को चक्रधरपुर में तैयार रखा गया है, जो अापातकालीन स्थिति में चक्रधरपुर से भेजा जायेगा.