नक्सली बंदी आज, कई जगहों पर की पोस्टरबाजी, हाइ अलर्ट

चक्रधरपुर/बंदगांव : चक्रधरपुर एनएच-75 स्थित ओवरब्रिज में माओवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पोस्टरबाजी की. घटना एक अगस्त की रात करीब 11 बजे की है. पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहशत है. इसके बाद माओवादियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शहर के चारों ओर गश्ती अभियान चलाया. वहीं दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:41 AM

चक्रधरपुर/बंदगांव : चक्रधरपुर एनएच-75 स्थित ओवरब्रिज में माओवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पोस्टरबाजी की. घटना एक अगस्त की रात करीब 11 बजे की है. पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहशत है. इसके बाद माओवादियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शहर के चारों ओर गश्ती अभियान चलाया. वहीं दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने हुडागंदा शहीद दुर्गाचरण महतो के स्मारक, नकटी स्थित एनएच 75 जाहिरा स्थल के समीप, नकटी पोंगडा सड़क पर भी पोस्टरबाजी की.

नकटी में बने अस्थायी सीआरपीएफ कैंप के आस-पास भी पोस्टरबाजी की. पोस्टर में शहीदों की याद में दृढ़ होकर शपथ लेकर उनके अधूरे कार्य को पूरा करने, झारखंड-बिहार के वीर शहीदों को लाल सलाम, सामंतवाद दलाल पूंजीपति जनता की दुश्मन आदि बातें लिखी हुई है. पोस्टरबाजी से क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि माओवादी संगठन एक व दो अगस्त को पुलिसिया जुल्म के खिलाफ विरोध दिवस मना रहे हैं. जबकि तीन अगस्त को माओवादियों ने बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की है.

खरसावां में पोस्टरबाजी
खरसावां. भाकपा माओवादियों ने खरसावां के विभिन्न इलाकों ने बुधवार की रात खरसावां के कदमडीहा चौक, बिदरी घाट, अरुवां रोड़ आदी जगहों पर पोष्टरबाजी की. गुरुवार की सुबह इन नक्सली पोष्टरों को देखा गया. बिदरी पुल के पास एक लाल रंग का नक्सली बैनर भी टंगा हुआ था. नक्सली बैनर में जनता व माओवादी पर चलाये जा रहे आक्रामक कार्रवाई का विरोध किया गया था. नक्सली पोष्टरों में मुख्य रूप से तीन अगस्त को आहुत झारखंड-बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की गई है. नक्सली पोस्टरों में जल, जंगल व जमीन आंदोलन पर बर्बर दमन, सीएनटी-एसपीटी कानून में संशोधन और भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध करते हुए राज्यव्यपी बंदी को सफल बनाने की अपील की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने इन बैगर व पोष्टर को कब्ज किया. दिनभर पुलिस की गस्ती जारी रही. कई जगहों पर पुलिस के जवानों ने जांच अभियान चलाया.
सभी थानों को किया अलर्ट
किरीबुरू. भाकपा माओवादियों के बंदी को लेकर जिले के नक्सल प्रभावित तमाम थानों की पुलिस, सीआरपीएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही रेलवे लाइन व स्टेशन, मुख्य व ग्रामीण सड़क मार्ग, सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों आदि की सुरक्षा कड़ी कर सभी संवेदनशील स्थानों पर गश्ती व चौकसी तेज करने के निर्देश दिया गया हैं.
एसपी ने की समीक्षा
सोनुवा. भाकपा माओवादी के बंदी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार शाम को जिले के प्रभारी एसपी अनुरंजन किस्सपेट्टा सोनुवा थाना पहुंचे. उनके साथ एसपी अभियान मनीष रमन, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय व चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम मौजूद थे. एसपी ने सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

Next Article

Exit mobile version